■विरोध और घेराव : ‘बघेरा’ में दारू भट्टी खोले जाने पर.
♀ दुर्ग विधायक अरुण वोरा के खिलाफ नारेबाजी.
♀ भाजपा नेताओं ने कहा-गंगाजल की कसम खाने वाली भूपेश बघेल सरकार ने जनता को धोखा दिया.
♀ वार्ड-56 बघेरा नगपुरा कोटनी रोड में जिला प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से शराब दुकान खोलने की तैयारी ?
■जिला-दुर्ग,बघेरा
विधायक अरुण वोरा के खिलाफ की नारेबाजी,बीजेपी के दबाव मे प्रशासन ने लिखित मे दिया आश्वासन भाजपा नेताओ ने कहा गंगाजल की कसम खाने वाली भूपेश सरकार ने जनता को दिया धोखा ।
वार्ड 56 बघेरा नगपुरा कोटनी रोड मे जिला प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में आज वार्डवासी सहित ग्राम कोटनी सहित आसपास के सैकड़ों महिलाए व नागरिक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दारू भट्ठी खोलने की प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग किया। भाजपा नेताओं ने भी बड़ी संख्या मे पहुंचकर आंदोलनकारी महिलाओं को अपना समर्थन देते हुए प्रशासन को चंडी शीतला मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपकर किसी भी सूरत में शराब भट्ठी नहीं खोलने का दबाव बनाया। जिसके बाद जिलाधीश के आदेश पर सहायक आयुक्त ने शराब दुकान नहीं खुलने की लिखित मे घोषणा किया । जिसके बाद आंदोलनकारी लौटे लगभग 2 घंटे चले प्रदर्शन मे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे और तपती धूप मे आंदोलनकारी डटे रहे।
बघेरा कोटनी रोड मे बाय पास के नीचे प्रशासन द्वारा टीन शेड का स्ट्रकचर बनाकर नए सत्र अप्रैल माह से दारू भट्ठी खोलने कि तैयारी करने से बघेरा सहित आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे वार्ड पार्षद श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू व ग्राम कोटनी के सरपंच मनोज साहू के नेतृत्व में तीन सौ अधिक महिलाएं और भारी संख्या मे नागरिक गंजमंडी प्रांगण से हाथो में तख्ती लिए भूपेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कलेट्रेट पहुंचे जहां भाजपा नेताओं व पदाधिकारी भी महिलाओं के समर्थन में पहुंचकर दारू भट्ठी नहीं खोलने की मांग करने लगे ।इस दौरान विधायक अरुण वोरा के खिलाफ भी जमकर नारे लगे व शराब दुकान खुलने की प्रक्रिया में उनकी संदिग्ध भूमिका पर विरोध जताया गया।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,जिला महामंत्री ललित चंद्राकर,उपाध्यक्ष संतोष सोनी,कांतिलाल जैन,कांतिलाल बोथरा,जिलामंत्री दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्षगण चंद्रशेखर चंद्राकर,दीपक चोपड़ा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितेश साहू पार्षद मनीष साहू तोमेश साहू किशोर नायक भागवत गिरी गोस्वामी,राकेश साहू कमलेश्वरी यादव,अनुसुइया साहू, सुकलाल सेन,तुकाराम साहू मोहन साहू मनोज नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व वार्डवासी मौजूद थे।
प्रदेश की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व हाथो में गंगाजल लेकर प्रदेश में शराबंदी का वादा किया था किंतु उनके तीन वर्ष के कार्यकाल में शहर में आधा दर्जन स्थानों पर दारू भट्ठी व प्रिंपियम शराब दुकानें खुल गई है जिससे शहर में लोग नाराज है और अब शहर के आउटर वार्ड बघेरा जहां कोटनी,नगपुरा सहित दूर दराज के ग्रामीण भी आवगमन करते हुए और इस मुख्य मार्ग मे शराब दुकान खोलने की तैयारी से न केवल शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए बल्कि ग्रामीणों को भी आने जाने मे तकलीफ होगी और यह क्षेत्र अपराधिक दृष्टि से भी संवेदनशील हो जाएगा से आक्रोशित महिलाओं व नगरिको ने आज मोर्चा खोलते हुए ट्रेक्टरो व अन्य वाहनों में सवार होकर गंज मंडी प्रांगण पहुंचे जहां एक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर 2घंटे जमकर प्रदर्शन किया और महिलाओ ग्रामीणों व भाजपा नेताओं के दबाव मे जिला प्रशासन के अधिकारियों को उक्त परिक्षेत्र मे शराब भट्ठी नहीं खोले जाने की घोषणा करना पड़ा तत्पश्चात आंदोलनकारी ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर लौटे।
शराब भट्ठी खोले जाने के प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन करने वालो मे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार,बंटी चौहान मनहरण देवांगन युवा मोर्चा महामंत्री गौरव,नीलेश अग्रवाल,शुभम साहू शर्मा बानी सोनी,अल्का बाघमार,महिला मोर्चा जिला महामंत्री स्वरूप लता पाण्डेय रुपेश वरी साहू,मंडल अध्यक्ष शीतल जांगिड़,अहिल्या यादव,गीता वर्मा,सुधा सिंह,बसंती गायकवाड़ रीता सिंह मीनाक्षी महोबिया नीलू वर्मा,रितेश सोनी चंद्रकांत साहू प्रकाश ताम्रकार भूपेंद्र राजपूत बसंती साहू कमलेश्वर यादव अरुण यादव, उमा मैथिल कुमारी यादव नवीन साहू देवली साहू सुशीला ठाकुर साधना ठाकुर रेखा बाई कामिनी ठाकुर सुमित्रा यादव कमलेश्वर यादव चेतना यादव दुलेश्वरी साहू धनेश्वरी साहू पूर्णिमा पटेल लोकेश्वरी भाई घनश्याम साहू ललित कुमार ढीमर रवि साहू गोलू ठाकुर कैलाश राजपूत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
[ ●मनजीत कौर,सवांददाता,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■