- Home
- Chhattisgarh
- ■जिंदल स्टील एंड पॉवर[जेएस पी] की जेएसपीएल फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के निर्धन और उनके कौशल विकास में आर्थिक मददगार बनेगा.
■जिंदल स्टील एंड पॉवर[जेएस पी] की जेएसपीएल फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के निर्धन और उनके कौशल विकास में आर्थिक मददगार बनेगा.
3 years ago
335
0
उद्योगपति नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर की सीएसआर शाखा जेएसपीएल फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के निर्धन और जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा और उनके कौशल विकास में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का फैसला लिया.
श्रीमती शालू जिंदल के नेतृत्व में ‘जेएसपीएल फाउंडेशन’ ने कौशल विकास से लेकर उच्च
व्यावसायिक शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की पेशकश की.
व्यावसायिक शिक्षा के लिए 16 से 30 साल की उम्र की उन लड़कियों को मदद दी जाएगी,जिन्होंने बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
12वीं में 65 प्रतिशत और स्नातक में 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.
इस योजना के लिए आय प्रमाणपत्र [2 लाख प्रतिवर्ष से तक],पासपोर्ट फ़ोटो के साथ 9 अप्रैल 2022 तक आवदेन कर सकते हैं●
■■■ ■■■