- Home
- Chhattisgarh
- ■तहसील कार्यालय पेंड्रा खबर : ■शासन के चार्ट अनुसार कोई काम नहीं होता ?
■तहसील कार्यालय पेंड्रा खबर : ■शासन के चार्ट अनुसार कोई काम नहीं होता ?
■पेंड्रा
तहसील कार्यालय छोटा हो या बड़ा सभी के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान होता है राजस्व प्रकरण मे बिना तहसीलदार के कोई कार्य ही नहीं होता. पेंड्रा का तहसील कार्यालय कार्यालय काफी लंबे समय से कार्य करते आ रहा है जो पूरे गांव क्षेत्र का एक प्रमुख तहसील केंद्र है. काफी दूर-दूर से किसान आते हैं और यहां दिनभर आ कर के बैठे रहते हैं उन्हें पता चला कि तहसीलदार ही नहीं है और वह विचारे परेशान हो करके अपने घर को लौट जाते हैं इसी तरह देखा गया कि तहसील पेंड्रा में जो भी शासन का चार्ट है उसके आधार पर कभी भी काम नहीं हुआ वह चार्ट सिर्फ एक दिखावा है और दिखाने के लिए है तहसीलदार कभी उस चार्ट के आधार से काम किया ही नहीं. शासन के आधार पर यह चार्ट बना करके रखा गया है कि आम जनता को इस प्रकार से काम करना है और इतने दिन में यह प्रकरण पूर्ण हो जाएगा परंतु तहसीलदार के अपने स्थल पर न बैठने पर लोगों को काफी परेशानियों का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
[ ●कैप्टन कृष्णा पाण्डेय, जिला प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■