- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूलों में चल रही है भर्ती, ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपने बच्चों का भी कर सकते हैं एडमिशन
शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूलों में चल रही है भर्ती, ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपने बच्चों का भी कर सकते हैं एडमिशन
प्रदेश में संचालित 171 आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल एवं सत्र 2022 – 23 हेतु प्रस्तावित 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद शासकीय स्कूलों में प्रवेश हेतु लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश में संचालित अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी एवं उनके पालक नीचे दिए जानकारी अनुसार आवेदन:-
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश –
ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05 अप्रैल 2022 से
ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2022 तक।
आवेदन अधिक होने पर लाटरी से सीट आबंटन – 01 मई से 05 मई
एडमिशन की अन्य कार्यवाही – 05 मई से 10 मई 2022
1. इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
2. एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय हेतु आवेदन कर सकता है।
3. बच्चों को शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा।
4. अधिक आवेदन मिलने पर लाटरी से एडमिशन दिया जाएगा।
5. कक्षा पहली में प्रवेश हेतु छात्रों का उम्र 31 मई 2022 की स्थिति में न्यूनतम 5 वर्ष 6 माह तथा अधिकतम 6 वर्ष 6 माह तक होनी चाहिए।
6. पहले से अध्ययन कर रहे छात्रों को अगले कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।