- Home
- Chhattisgarh
- ■आयोजन : प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग.
■आयोजन : प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग.
♀ महाविद्यालयीन कविता कहानी प्रतियोगिता.
♀ मुख्य अतिथि डॉ. हरिनारायण दुबे,विशिष्ट अतिथि- डॉ. कोमल सिंह शारवा,चंद्रशेखर पिल्लई,चितरंजन बक्शी.
♀ निर्णायक आथिय्य : लोक बाबू, रवि श्रीवास्तव, संतोष झांझी, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव
♂ कविता लेखन : प्रियंका यादव[प्रथम],देवश्री[द्वितीय],नूपुर वर्मा[तृतीय], सांत्वना पुरस्कार- स्वाति यादव,हीना साहू और तृप्ति नायर●
♂ कहानी लेखन-कविता साहू[प्रथम], तृष्णा नायर[द्वितीय], निक्की चंद्राकर[तृतीय], सांत्वना पुरस्कार-खुश्बू हरमुख,नेहा डेंगरे और डेनिस कुमार●
■भिलाई-
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में महाविद्यालयीन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने 3 अप्रैल को भिलाई मलयालम ग्रंथालय सेक्टर 6 के सभागार में महाविद्यालयीन कविता कहानी लेखन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया भारी संख्या में प्रातिभागी सम्मिलित हुए
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विद डॉ हरिनारायण दुबे व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ कोमल सिंह शारवा थे
इस अवसर पर निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार लोकबाबू,रवि श्रीवास्तव, सन्तोष झांझी, डॉ नलिनी श्रीवास्तव,मलयालम कथाकार चंद्रशेखर पिल्लई व श्रमिक नेता चितरंजन बक्शी मंच पर उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि डॉ दुबे सहित सभी अतिथियों ने कविता कहानी प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये ।कविता लेखन में प्रथम प्रियंका यादव साइंस कॉलेज दुर्ग,द्वितीय देवश्री साइंस कॉलेज दुर्ग,तृतीय नूपुर वर्मा ख़ूबचन्द बघेल महाविद्यालय भिलाई3,सांत्वना पुरस्कार स्वाति यादव साइंस कॉलेज दुर्ग,हीना साहू खूबचन्द बघेल महाविद्यालय भिलाई 3,तृप्ति नायर महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 पुरस्कृत हुए । कहानी लेखन में प्रथम कविता साहू साइंस कॉलेज दुर्ग , द्वितीय तृष्णा नायर भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9,तृतीय निक्की चंद्राकर साइंस कॉलेज दुर्ग ,सांत्वना खुशबू हरमुख शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग,नेहा गेन्डरे स्व.बिंदेश्वरी महाविद्यालय कुम्हारी,डेनिस कुमार साइंस कॉलेज दुर्ग पुरस्कृत हुए ।कविता और कहानी दोनों वर्ग में प्रथम 1हजार रुपये, द्वितीय सात सौ पचास रुपये, तृतीय पांच सौ रुपये की राशि बतौर प्रशस्ति पत्र किताब पेन भेंट की गई ।कविता कहानी प्रतियोगिता के लिए जिले के अनेक महाविद्यालयों से कूल 74 प्रतिभागियों ने भागीदारी की थी समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दुबे ने प्रगतिशील लेखक संघ की कविता कहानी लेखन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा इस अभिनव प्रयास से हिंदी साहित्य के प्रति छात्र छात्राओं में अभिरुचि बढ़ेगी । पुरस्कार से हिम्मत बढ़ती है और आत्म मूल्यांकन के लिए उचित अवसर प्राप्त होता है ।विशिष्ट अतिथि डॉ शारवा ने कहा प्रतियोगिता से पता चलता है कि प्रातिभागी बच्चों में जो आग थी वह बाहर निकलने ब्याकुल थी । प्रोत्साहन बच्चों में आत्मबल बढ़ाता है।
कथाकार लोकबाबू ने कहा सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रयास किया ,लिखना खेती की तरह है अभ्यास मेहनत को जीवन की प्रासंगिकता से जोड़ने पर ही समाजोपयोगी रचना सृजित होती है।व्यंग्यकार रवि श्रीवास्तव ने कहा सभी बच्चों की कविता कहानियों में अपने समय की समझ के साथ अभिव्यक्ति भी दिखी।अच्छा लिखने के लिए पठन भी जरूरी है
निर्णायक सन्तोष झांझी सभी प्रातिभागियों की अभिरुचि की सराहना की ।निर्णायक डॉ नलिनी श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण प्रसंगों के माध्यम से प्रतिभागियों को समझ की नई दृष्टि दी ।कवि परमेश्वर वैष्णव ने कहा रचनाएं कालखंड का प्रतिबिंब होती हैं प्रतिबिंब उकेरने में नए रचनाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति की सुंदर संभावनाशील प्रस्तुति दी है ।श्रमिक नेता चितरंजन बक्शी ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजित कर प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई दुर्ग ने नई पीढ़ी के साथ अपनी सक्रियता को नया आयाम दिया है।
आयोजन के आरम्भ में अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत प्रो. थान सिंह वर्मा,विमल शंकर झा,योगेंद्र शर्मा, सुखदेव सिंह ,प्रदीप भट्टाचार्य,प्रकाश मंडल,प्रशांत कानस्कर
,कविता साहू ने किया।
आयोजन का संचालन अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव,सचिव विमल शंकर झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया
●●●●● ●●●●●