शादी ऋण, क्या आपको भी घर में शादी के लिए पैसे की हो रही है परेशानी? मैरिज लोन के बारे में जाने सारी जानकारी
शादी के लिए जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए कई बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां आपको तरह-तरह के लोन देती हैं.
मैरिज लोन को काफी हद तक पर्सनल लोन के रूप में देखा जा सकता है. आप या तो पर्सनल लोन लें और शादी के रूप में लोन को लेने की बात कर सकते हैं. इसके अलावा या फिर आप सीधे सीधे शादी के लोन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. आपको बता दें, कई बैंक तरह-तरह के प्लान के साथ मैरिज लोन ऑफर करती हैं.
मैरिज लोन लेने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा जो माना जाता है वो ये है कि ये आपके सभी जरूरी खर्चों को पूरा कर देता है. आप जिस अंदाज में अपनी शादी को करना चाहते हैं आप मैरिज लोन के जरिये उसके खर्चों को पूरा कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद टाय समय सीमा के मुताबिक आपको इंटरेस्ट के साथ पैसे का भुगतान करना होगा.
आप चाहें तो लोन की इस रकम का भुगतान आसान किश्तों में भी कर सकते हैं. इसके लिए बैंक आपको मैरिज लोन ईएमआई के आधार पर भी देते हैं. जो आपके लिए और फायदेमंद साबित हो सकता है.