- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात
मुलाकात- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात
■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई अहम मुद्दों पर की बातचीत.
■मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि राज्य नक्सल प्रभावित सात जिलों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता की योजना को नियमित जारी रखें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार 13 अप्रैल 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों में बस्तर संभाग के ‘कोंडागांव’ को छोड़कर छ जिले तथा ‘राजनांदगांव’ को मिलाकर सात जिले हैं.
केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंस स्कीम के अन्तर्गत प्रति वर्ष करोड़ों रुपए दिए जाते हैं. इस योजना के क्रियान्वयन की नीति के तहत 3 वर्षों के लिए योजना को अधिसूचित किया जाता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना के तहत केंद्रीय सहायता को नियमित रूप से जारी रखने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की नक्सल समस्या से जुड़े नीतिगत विषयों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विस्तार से चर्चा की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा बढ़ाने,बस्तर में सीआरपीएफ की 2 और बटालियन की तैनाती,
बस्तरिया बटालियन के गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की●
■■■ ■■■ ■■■