गर्मी के दिनों में बिजली का बिल बचाने के लिए अपनाएं यह स्मार्ट तरीके, आधे से भी कम आएगा आपका बिजली का बिल
गर्मियों के मौसम में अपने घर के बढ़ते बिजली के बिल से परेशान है तो हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान टिप्स को अपनाकर बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप बिजली के बिल में 50% प्रतिशत तक की कमी ला सकते हैं-
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कितनी कम बिजली की खपत करता है इसके लिए कंपनियां रेटिंग देती है सबसे कम बिजली की खपत 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट करते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा रेटिंग वाले प्रोडक्ट खरीदें.
आप 24 डिग्री टेंपरेचर पर ऐसी चलाएं. आजकल के समय में Window AC हो या Split AC का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा है. 24 डिग्री टेंपरेचर पर ऐसी चलाने से आप लंबे समय तक कम बिजली का इस्तेमाल करके कूलिंग का लाभ उठा सकते हैं.
घर के हर कमरे में LED बल्ब लगाएं. इससे भी बिल में करीब 50 प्रतिशत की कटौती होगी. जिन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें बंद कर दें.