■श्री सोलापुरी माता पूजा महोत्सव.
“बारहखोली दुर्गा मंदिर बिंगलायर्ड रेलवे परिक्षेत्र में श्री सोलापुरी माता पूजा महोत्सव मनाने की तैयारी शुरू “। बिलासपुर में श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति बाराखोली दुर्गा मंदिर पंडाल बंगलायर्ड रेलवे परिक्षेत्र में इस वर्ष माता पूजा धूम धाम से मनाने की तैयारी चल रही है।
पिछले दो वर्षो से COVID ke कारण पूजा महोत्सव नहीं हो पाया पर इस वर्ष COVID के नियमों का पालन करते हुए गत 5 दिनो से बारहखोली में माता पूजा महोत्सव के लिए पंडाल का निर्माण हो रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी रामा राव , पूर्व पार्षद ने विशेष बैठक लेकर पूजा के विषयों में चर्चा कर तथा खड़कपुर के पुजारियों से बात कर विधि विधान से पूजा संचालित करने एवम शुभ मूहर्त पर पूजा करने की जानकारी दी। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी महिला पुरुष एवम सदस्यगण श्रद्धालुओं को अधिक गर्मी को देखते हुए सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे। पूजा अर्चना आरती व भोग प्रसाद सुचारू रूप से तथा श्रद्धालुओं को बैठने ,पानी पिलाने एवम पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करेंगे। पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो उसकी पूरी तैयारी की रूपरेखा बना ली गई है। आयोजन 30 अप्रैल से 09 मई तक श्री सोलापुरी माता पूजा महोत्सव का शुभारंभ कर देवता का पूजा ( राटा पूजा) 30 अप्रैल को होगा एवम 01 मई को माता का आगमन (शोभा यात्रा) तथा माता की वापसी 08 मई को होगी एवम 09 मई को राटा वापसी वापसी होगी। माता पूजा को सफल बनाने में सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवम आयोजन समिति के महिला एवम पुरुष कार्यकर्ता तथा सभी सदस्य पूरी जोर शोर से तैयारी में जुटे है। तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी रामा राव, सचिव श्री एस साई भास्कर ( पार्षद) , कोषाध्यक बी शंकर राव, ई अप्पा राव, टी गिरधर राव, एल श्रीनिवास, डी भास्कर राव (वासु), एस राजेंद्र प्रसाद, आर रवि शंकर, जी लोकेश राव, डॉ एम एस राजू, सम्मुख राव, सी नवीन कुमार, संदीप कुमार, जी काशी राव, एस श्रीनिवास राव, के वेंकट, राजेश ,गोविंद, डी गणेश, जी श्रीनिवास (गब्बर), श्यामू, यश, शेखर, हरीश, हरिकृष्ण, मुरली, प्रवीण, नरेश, करण तांती, बी संतोष, बी मोहन राव, आर के राव, डी एल रमेश, हेमंत कुमार, एम रामकृष्ण, वी मधुसूदन राव, जी भीमा राव एवम समिति की सभी सदस्यगण श्री श्री सोलपारी माता पूजा बड़े धूमधाम हर्षोल्लास से मनाने और जोर शोर से तैयारी में लगे हुए है। उत्काशय की जानकारी समिति के सदस्य डा एम एस राजू के द्वारा दी गई।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■ ■■■