- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मजदूर दिवस [ 1 मई ] पर श्रमिक और श्रमवीरों को बधाई दी.
■छत्तीसगढ़ : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मजदूर दिवस [ 1 मई ] पर श्रमिक और श्रमवीरों को बधाई दी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 1 मई को मजदूर दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संदेश में कहा कि श्रमिक वास्तव में कर्मयोगी हैं, जिनके अथक परिश्रम, सहयोग एवं कार्य-निष्ठा से ही देश में निर्माण एवं रचना संभव हो सकती है। देश व् प्रदेश के सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया में श्रमवीरों का अतुलनीय योगदान है। प्रदेश सरकार अपने कामगार-श्रमिकों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता व समर्पित भाव के साथ कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को दोहराते हुए कहा कि आईये इस मजदूर दिवस पर हमारे कामगारों एवं श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हम सभी छत्तीसगढ़िया आमा के थान और गोंदली के साथ हर घर में बोरे बासी खाएं और अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करें।
■■■ ■■■ ■■■