- Home
- international
- पाकिस्तान की मेडिकल डिग्री वालों को गृह मंत्रालय से….
पाकिस्तान की मेडिकल डिग्री वालों को गृह मंत्रालय से….
3 years ago
305
0
पाकिस्तान की यूनिवर्सिटियों से डिग्री लेने वालों को फॉरन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के लिए गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लियरेंस लेने के बाद ही पर परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के इस फैसले के दायरे में साल 2018 के बाद डिग्री लेने वाले आएंगे।
ये कदम मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स के बाद उठाया गया है, जिनमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान में मेडिकल सीटें जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग अलगाववादी संगठनों को आवंटित की गईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन संगठनों ने प्रतियोगियों से पैसे लेकर इन्हें बेचा और इन पैसों का इस्तेमाल चरमपंथ को बढ़ावा देने में किया। एनएमसी ने नए आदेश में कहा है कि सभी संबंधितों को सलाह दी जाती है कि वो मेडिकल शिक्षा के लिए पाकिस्तान न जाएं।