- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनी ईद उल फितर.
■भिलाई : अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनी ईद उल फितर.
ईदगाह जामा मस्जिद सेक्टर 6
कैंप एक मस्जिद में एंबुलेंस प्रदत्त
मरकज मस्जिद कैंप 2 में पुलिसकर्मियों का सम्मान
ग्राम कंडरका में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर परदेशी राम वर्मा की ईद शेर अली के साथ
हाउसिंग बोर्ड ईदगाह में पार्षद पीयूष मिश्रा ने 6 मई से मुंह मीठा करा कर नमाजियों को दी ईद की मुबारकबाद
■भिलाई-
रमजान के महीने में 30 दिन के रोजे पूरे करने के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय में ईद उल फि तर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज़ ईद उल फि तर सुबह-सवेरे अदा की गई। जिसमें नमाज के बाद दुआओं में अमन व सलामती के लिए हजारों हाथ उठे। मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फितर की रौनक रही।
जहां लोग नमाज के बाद पहुंचे और अपने परिजनों की कब्र पर दुआएं की। इसके बाद लोगों का ईद मिलने और एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
ईद उल फितर के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह के वक्त विशेष नमाज हुई। बड़ी तादाद में नमाजियों के पहुंचने की वजह से जिला व पुलिस प्रशासन में खास तौर पर इंतजाम किए थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था बनाने में तैनात रही। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में नमाज के बाद मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई।
ईदगाहों में जिनकी नमाजें छूट गईं थी, उनके लिए मस्जिदों में अलग से नमाज का इंतजाम किया गया। सेक्टर-6 के अलावा ईदगाह रिसाली , ईदगाह फ रीद नगर, रजा जामा मस्जिद कैम्प-2 पावर हाउस, गौसिया मस्जिद कैम्प-1, हाउसिंग शेरे खुदा मस्जिद ईदगाह,अशरफ ी मस्जिद जोन-3 खुर्सीपार, मरकजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प-2, मरकज मस्जिद नूर सुपेला, जामा मस्जिद हुडको, मस्जिद भिलाई-3 पेट्रोल पंप के पीछे, चरोदा, कुम्हारी, जामुल व अन्य मस्जिदों में भी ईद की खास नमाज हुई।
पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ईदगाह सेक्टर-6 पहुंचे और सभी को ईद की मुबारकबाद दी। विधायक देवेंद्र यादव ईदगाह नहीं पहुंचे,उन्होंने अपना शुभकामना संदेश मस्जिद ट्रस्ट के माध्यम से भिजवाया। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे।
वहीं कब्रिस्तान पहुंच कर लोगों ने अपने दिवंगत परिजनों के कब्र पर दुआएं की। घरों में ईद पर मुबारकबाद देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। कोविड काल के दो साल बाद यह पहला मौका था जब ईदगाह और मस्जिदों में ईद की रौनक दिखाई दी। बीते दो साल में गिनती के 5 लोगों ने ईद की नमाज अदा की थी और बाकी लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। कोरोना पाबंदियां हटने के बाद हो रही पहली सार्वजनिक नमाज में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।
पुलिस कर्मियों का सम्मान किया मस्जिद में
मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैम्प-2 मे ईदुल फि तर की नमाज हाफिज कासिम बस्तवी ने अदा कराई। इस दौरान मुल्क और तमाम दुनिया में अमन व खुशहाली की दुआ के साथ आपसी भाईचारे से जिंदगी गुजारने की अपील की गई। इस मौके पर पुलिसकर्मियों का सम्मान इमाम हाफि ज कासिम बस्तवी, सदर मोहम्मद असलम व नायब सदर इमामुद्दीन पटेल सहित अन्य लोगों ने किया। सभी ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों मे भोलानाथ ठाकुर, अनिल कुमार नेताम और लखी कश्यप ने कहा कि किसी धार्मिक संस्थान मे ड्यूटी के दौरान सम्मान हमारे देश की सांस्कृतिक पहचान और भाईचारे की मिसाल है।
इस मौके पर सेक्रेटरी सैय्यद असलम,नायब सेक्रेटरी मोहम्मद अकरम ,खंजाची सगीर जमाल,आजम खान, मोहतमिम हाफि ज अमान, अब्दुल्लाह ,हाफिज मोनू,सोहेल,अशरफ, ताहिर, अजहर कुरैशी उबैदुल्लाह , नूर मोहम्मद, युसूफ सिद्दीकी,शाकिर,अली सिद्दीकी,साहिल खान,सईद,आदिल,अदनान, अब्दुुल कवि,हाफि ज अहमद, फखरुद्दीन पटेल और जफ र कुरैशी ने पुलिस कर्मियों को मीठी सेवईयों के साथ गुलदस्ता भेंट किया।
तीन भाईयों ने मस्जिद को दी एंबुलेंस
ईद के मौके पर गौसिया मस्जिद, कैम्प-1 को एक परिवार की ओर से एंबुलेंस भेंट की गई। तीन भाईयों वहाबुद्दीन, इस्लामुद्दीन और सईदुद्दीन ने निजी तौर पर अपनी ओर से मस्जिद को यह एंबुलेंस दी है। मस्जिद कमेटी ने इंसानियत की बेहतरी के लिए की गई इस पहल पर आभार जताया है। कमेटी ने दुआ की है कि रब तबारक व तआला इन भाईयों को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की अता फरमाए और इनकी तमाम जायज तमन्ना को अल्लाह अपने हबीब के सदके में कुबूल फरमाए।
कंडरका में साहित्यकार परदेशी राम वर्मा की ईद
प्रख्यात साहित्यकार परदेशीराम वर्मा हाल के दिनों में भिलाई छोड़कर अपने पैतृक गांव लिमतरा (कुम्हारी)में रह रहे हैं। वर्मा ने मंगलवार को ईद से जुड़ा एक रोचक प्रसंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। वर्मा लिखते हैं- इन दिनों मैं अपने गांव लिमतरा में रहता हूं। करीब के गांव कंडरका में रज्जाक चचा का बेटा शेर अली रहता है। शेर अली भारत भवन के पूर्व कलाकार हैं। रज्जाक चचा और उनके वालिद जतन अली भी कलाकार थे। मेरे पहले छत्तीसगढ़ी कथा संग्रह का शीर्षक भी जतन है। आज कंडरका में ईद की सेवई से खुशियों की बारात शुरू हुई। शेर अली से मिलकर मैं लिमतरावाली ढेला बुआ के बेटे छोटे भाई मोहर्रम उर्फ बवना से मिला। शाम को बवना के यहां दावत है। वर्मा ने ईद की खुशियां साझा करते हुए शेर अली के साथ कंडरका मस्जिद के सामने की फोटो भी शेयर की है।
हाउसिंग बोर्ड में पीयुष मिश्रा ने मुंह मीठा कराया
ईद के पुरबहार मौके पर पार्षद पीयुष मिश्रा ने सेवईयों का स्टाल लगाकर सभी नमाजियों का इस्तकबाल किया। पीयुष यहां शेर ए खुदा ईदगाह में दशक भर से ज्यादा अरसे से ईद के मौके पर सेवईंयों का स्टाल लगाते हैं और सभी नमाजियों का मुंह मीठा करा गले लगा कर उन्हें मुबारकबाद देते हैं। इस बार यहां नमाजियों कि सहूलियत के लिए गर्मी के मद्देनजर शामियाने कमेटी ने लगवाया था।ं यहां नमाज इमामों ख़तीब मौलाना याह्या मिस्बाही ने अदा करवाई। जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी लोगों ने ईदगाह पहुंच कर ईद मुबारक दी। कमेटी ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।
■■■ ■■■