यह समुदाय के लोग निवास करते थे भारत देश में, 150 सालों तक रहते हैं जीवित, कैंसर जैसी बीमारी इन्हें छू तक नही पाती
दुनिया में यह एक ऐसा समुदाय जिसके लोग 120-150 साल तक बिना किसी परेशानी के जीवित रहते है। यहां की महिलाएं 70 की उम्र में भी बिना किसी तकलीफ के बच्चे पैदा कर सकती है। महिलाएं 70-80 साल की बूढ़ी नहीं बल्कि जवान होती है। इस जनजाति का नाम है हुंजा और ये नॉर्थ पाकिस्तान के काराकोरम माउंटेन्स की हुंजा वैली में रहते है।
ये अनोखा समुदाय हिमालय में बसा हुआ है जो बटवारें से पहले भारत का हिस्सा हुआ करता था। बटवारे के बाद हुंजा समुदाय का इलाका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, गिलगिट और बाल्टिस्तान क्षेत्र में बसा हुआ है।
हुंजा समुदाय के लोगों की आबादी ज्यादा नहीं हैं लेकिन इस समुदाय की खास बात यह ही कि इन्हें दुनिया के सबसे लम्बी उम्र वाले, खुश रहने वाले और स्वस्थ लोगों में गिना जाता है। इस समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि इस समुदाय के एक भी व्यक्ति को कभी कैंसर नहीं हुआ। हुंजा समुदाय (Hunja Community) के लोगों को दुनिया की कैंसर-फ्री पापुलेशन में गिना जाता है।
स्टडीज में यह कहा गया है कि हुंजा समुदाय के लोगों को इतना अच्छा स्वास्थ्य कोई चमत्कार नहीं बल्कि इनकी जीवनशैली के कारण है। एक रिसर्च में यह पाया गया है कि हुंजा लोग खाने में ज्यादा से ज्यादा धूप में सुखाए गए अखरोट व एक विशेष प्रकार के मेवे का इस्तेमाल करते हैं। इसे एप्रीकोट (खुबानी) कहा जाता है। बता दें एप्रीकोट में B-17 कंपाउंड पाया जाता है, जो एक तरह का लोगों के एंटी-कैंसर एजेंट है तथा कैंसर जैसे रोग को खत्म करता है। यही कारण है की उन्हें कैंसर नहीं होता। इसके अलावा ये लोग कच्ची सब्जियां, फल , अनाज, मेवे के अलावा दूध, अंडा और चीज भी अपने रोज़ के खाने में शामिल करते हैं।