■साहित्य : लाला जगदलपुरी के वयक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा.
राष्ट्र वंदन अतीत का अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी साहित्य भारती( अंतरराष्ट्रीय) के पटल पर प्रतिष्ठित साहित्यकार श्रद्धेय लाला जगदलपुरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर 8 मई 2022 संध्या 7:00 बजे से परिचर्चा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र शुक्ला करेंगे तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर श्री टी-सी महावर संचालक, प्रशासन एकेडमी छत्तीसगढ़, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण ‘पयोधि’ वरिष्ठ साहित्यकार,भोपाल तथा श्री विनय श्रीवास्तव साहित्यकार जगदलपुर करेंगे। हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष बलदाऊ राम साहू ने बताया कि राष्ट्र वंदन अतीत के अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से प्रथम कड़ी के रूप में लाला जगदलपुरी को लिया गया है। इस क्रम में प्रदेश के महान विभूतियों (साहित्यकारों) के व्यक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने हिंदी साहित्य के विकास में अपना योगदान दिया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अपने साहित्यिक पुरखों को याद करते हुए उनके साहित्यिक योगदान को प्रकाश में लाना है। जिससे कि आने वाली पीढ़ियाँ इन साहित्यकारों से प्रेरणा लेकर हिंदी साहित्य के विकास के लिए कार्य करें।
■■■ ■■■ ■■■