- Home
- Chhattisgarh
- ■’छत्तीसगढ़ आसपास’ में नियमित प्रकाशित स्तम्भ ‘जरा हटके’ के कार्टूनिस्ट विरेन्द्र ओगले को राष्ट्रीय स्तर में आयोजित ‘कार्टून प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार.
■’छत्तीसगढ़ आसपास’ में नियमित प्रकाशित स्तम्भ ‘जरा हटके’ के कार्टूनिस्ट विरेन्द्र ओगले को राष्ट्रीय स्तर में आयोजित ‘कार्टून प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार.
■भिलाई इस्पात संयंत्र[सेल-बीएसपी] के आरएमपी-2 में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं विरेन्द्र ओगले.
छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और ‘कार्टून वॉच’ पत्रिका के सयुंक्त तत्वावधान में ‘वर्ल्ड कार्टूनिस्ट दिवस’ के अवसर पर आयोजित 26वें नेशनल लेबल कार्टून कॉम्पिटिशन [5 मई 2022] में भिलाई इस्पात संयंत्र के विरेन्द्र ओगले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संयंत्र का नाम रोशन किया.
प्रतियोगिता का विषय था : ‘मेक फ्रेंड्स नॉट वार’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ मासिक पत्रिका में विरेन्द्र ओगले
2 कार्टून नियमितता के साथ ‘जरा हटके’ में पाठकों से रूबरू होते हैं. ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ में अब तक ‘जरा हटके’ स्तम्भ के 80 अंक प्रकाशित हो चुके हैं. इस स्तम्भ का प्रकाशन अभी भी अनवरत जारी है.
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ वेब पोर्टल में भी विरेन्द्र ओगले ‘जिंदगी के रंग-कार्टून के संग’ साथ प्रतिमाह आते हैं.
विरेन्द्र ओगले के कार्टून ‘दैनिक भास्कर’, ‘हितवाद’, ‘सेंट्रल क्रोनिकल’, ‘नेशनल स्पोर्ट्स टाइम’ और ‘कार्टून वॉच’ समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
भिलाई इस्पात संयंत्र की पत्रिका ‘परिक्रमा’ में इनके कार्टून छपते रहे हैं. इस्पात क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर विरेन्द्र ओगले द्वारा निर्मित कार्टून्स को ‘स्टील ट्यून्स’ नाम से बीएसपी के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया था●
■■■ ■■■ ■■■