- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मौसम ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ के वासियों को गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश, रायपुर, कुरूद सबसे ज्यादा गर्म…, पढ़े पूरी खबर
मौसम ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ के वासियों को गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश, रायपुर, कुरूद सबसे ज्यादा गर्म…, पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ का तापमान पिछले चौबीस घंटों में शुष्क रहा है. अधिकतम तापमान में प्रदेश के सभी संभागों में गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश के बस्तर संभाग में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बाकी संभागों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. प्रदेश के सभी संभागों में तापमान सामान्य रहा है.
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ का सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला नारायणपुर रहा है और सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला रायपुर और कुरूद रहे. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और रायपुर और कुरूद में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
चक्रवात असानी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. 11 मई यानी आज छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में 1-2 स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की सम्भावना है.