यह सरकारी बैंक दे रहा है ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए आप बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं.
बैंक ने वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है. कई बार हमारा डेबिट कार्ड गुम हो दाता है या हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में डेबिट कार्ड के बिना भी हम आसानी से एटीएम से कैश वर्चुअल विड्रॉल कर सकते हैं.
PNB ग्राहक इस तरह करें कार्डलेस कैश विड्रॉल-
-सबसे पहले PNB One में आप ओपन करें.
-इसके बाद यहां आपना MPIN डालें और ऐप में इंटर करें.
-Home Screen में Debit Card ऑप्शन सेलेक्ट करें.
-आगे Cardless Cash Withdrawal ऑप्शन सेलेक्ट करें.
-इसके बाद अपने Account Number सेलेक्ट करें.
-इसके बाद आपको जितने पैसे एटीएम से निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करें.
-इसके बाद अपने हिसाब से 4 डिजिट का TPIN सेलेक्ट करें.
-इसके बाद Transaction Password और ओटीपी दर्ज करें.
-इसके बाद Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 12 Digit का Reference नंबर आएगा.
-इसके बाद पीएनबी के एटीएम में जाकर आप यह 12 डिजिट नंबर फिल करें.
-इसके साथ ही TPIN नंबर भी डालें.
-आपका कैश आसानी से विड्रॉल हो जाएगा.