- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कोयला सप्लाई के लिए लिया बड़ा फैसला, चलेगी सुपर शेषनाग ट्रेन, पढ़े पूरी खबर
बड़ी खबर- रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कोयला सप्लाई के लिए लिया बड़ा फैसला, चलेगी सुपर शेषनाग ट्रेन, पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में 4 मालगाड़ी में जितने कोयले की सप्लाई की जानी थी उसे एक ही मालगाड़ी में सप्लाई किया गया है. इस मालगाड़ी को रेलवे ने सुपर शेषनाग का नाम दिया गया है.
दरअसल कोयला संकट से जूझ रहे पॉवर प्लांट को सही समय में कोयला नहीं मिला तो बिजली कट सकती है. लेकिन रेलवे ने कोयला सप्लाई तेज कर दी है.इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने 16 मई 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग में कोयला सप्लाई की गई है.रायपुर रेलवे स्टेशन में इसका एक वीडियो भी बनाया गया है. सुपर शेषनाग 16 मई दोपहर 12 बजे रवाना हुई और 7:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी. यहां से भिलाई पावर हाउस, दुर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी.
सुपर शेषनाग की लंबाई देखकर सब भौचक्के रह गए. रायपुर रेलवे द्वारा जारी वीडियो 2:51मिनट का है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है मालगाड़ी कितनी लंबी होगी. इसमें वेगन की संख्या की बात करें तो 237 थी. ये चार अलग अलग मालगाड़ियों के वेगन है.रेलवे ने बताया कि सुपर शेषनाग में 60+60+59+58 वेगन जोड़े गए है.इन सभी वेगन में कोयला लोड है.इसके अलावा 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे. रेलवे ने बताया कि सुपर शेषनाग गाड़ी में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद रहे जो गाड़ी का परिचालन कर रहे थे.