- Home
- Chhattisgarh
- ■रबीन्द्र उत्सव : सार्वजनिक दुर्गाउत्सव कमेटी, सेक्टर-10,भिलाई.
■रबीन्द्र उत्सव : सार्वजनिक दुर्गाउत्सव कमेटी, सेक्टर-10,भिलाई.
भिलाई- ‘सार्वजनिक दुर्गाउत्सव’ [पूजा मैदान,सड़क-11-12,सेक्टर-10,भिलाई] कमेटी के तत्वावधान में 17 मई 2022 को रवींद्र उत्सव मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत विश्व गुरु कविवर रबीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
विशेष अतिथि पार्षद अभय नाथ सोनी,ऑफिसर असोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के सचिव परमिंदर सिंह, संयंत्र के ईडी माइंस मानस विश्वास थे.
सर्वप्रथम पूजा समिति के कलाकार अंजना घोष, सुदेशना बर्धन,अंजली सरकार,सोमा बोस,जॉली चक्रवर्ती औऱ रूमा बर्धन ने रबिन्द्रनाथ टैगोर कोरस गीत गाकर उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए सबका मनमोह लिया.
जॉली चक्रवर्ती, गौतम मुखर्जी,डॉ. घोष, स्वागता विश्वास समीरन सिकदार, गिताली दत्ता के साथ ‘रबिन्द्र सुधा’ के कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी.
नाट्य मर्मज्ञ देबू रायचौधुरी ने रबिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी को काव्यात्मक ढंग से प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों का मनमोह लिया.
अंत में भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी[माइंस] मानस विश्वास ने सभी कलाकारों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किए.
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष ए के पोद्दार, महासचिव सजल कुमार बर्धन औऱ समिति के पदाधिकारी रजत बनर्जी,पुलक कांति बरुवा,गौतम मित्रा का योगदान रहा.
इस अवसर पर ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के सचिव गोविंद पाल,बांग्ला कवि समरेंद्र विश्वास उपस्थित थे●
■■■ ■■■ ■■■