- Home
- Chhattisgarh
- ■विचार : अमिताभ भट्टाचार्य
■विचार : अमिताभ भट्टाचार्य
♀ पालकों को ही लेना होगा कठोर निर्णय, जिससे आए दिन हो रहे बाइक व कार दुर्घटनाओं में कमी आ सके-अमिताभ भट्टाचार्य [स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, भिलाई]
विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है की कम उम्र में ही पालक अपने बच्चों को नई बाइक व कार खरीद कर दे रहे हैं अनुभव की कमी व युवा मन होने पर इन्हें यह ज्ञान नहीं रहता की कितनी स्पीड में व उचित ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाया जाए जिससे यह खुद तो दुर्घटना ग्रसित होते हैं साथ ही साथ इन की लापरवाही से अनजान व असमय लोगों की मृत्यु हो रही है समाज में हमको आपस में मिलकर यह निर्णय लेना होगा कि ऐसे कदमों को रोका जा सके !
मै देख रहा हूं की विगत कुछ दिनों में ऐसे बाइकरो की संख्या मैं लगातार वृद्धि हो रही है!
मेरा जिला प्रशासन से भी यह निवेदन है कि इस हेतु कठोर से कठोर निर्णय लिया जाए व सामाजिक संगठनों से भी निवेदन है कि इस हेतु जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व पालकों को समझाइश दी जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की हृदय विदारक दुर्घटनाओं को रोका जा सके!
■संपर्क-
■91098 33227
●●●●● ●●●●●