- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : अमीन मेमन बनाए गए पीपीसी [अल्पसंख्यक विभाग] के प्रदेश अध्यक्ष.
■छत्तीसगढ़ : अमीन मेमन बनाए गए पीपीसी [अल्पसंख्यक विभाग] के प्रदेश अध्यक्ष.
■रायपुर-
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ (अल्पसंख्यक विभाग ) के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन नियुक्त किए गए है, श्री मेमन की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री के सी वेणुगोपाल जी प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। यह नियुक्ति श्री ईमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रस्ताव पर की गई है।
श्री अमीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे,अमीन मेमन की नियुक्ति श्री पी एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी ,श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ,श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी , श्री चन्दन यादव जी श्री स्प्तगिरी उल्का जी प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी,श्री महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रिय कोड़ीनेटर एवं प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा पर हुई है।
श्री अमीन मेमन की इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी और विभाग के कार्यो एवं संगठनात्मक रूप से गति आएगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है।
श्री अमीन मेमन को संगठन का लम्बा अनुभव है श्री मेमन अपनी राजनीती छात्र संगठन एनएसयूआई से की है वे यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से विभिन पदों पर रहे है सन 2000 से 2010 तक देवव्रत सिंह से लेकर सुश्री राजकुमारी दीवान के कार्यकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे है 2007 में मेमन प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी रहे। श्री मेमन 2011 में कांकेर लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने अविभाजित बस्तर जिला के जिला युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष भी रहे।
श्री अमीन मेमन का जनप्रतिनिधि के तौर पर निर्वाचित राजनीतिक सफर भी लम्बा है वे सन 1995 में केशकाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच निर्वाचित हुए ,2000 में लगातार दूसरी बार केशकाल ग्राम पंचायत के निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए ,सन 2002 में उपाध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल बने सन 2005 में अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल निर्वाचित हुए ,श्री मेमन को संगठन के साथ साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि रहने के अनुभव का भी लाभ मिलेगा।
अमीन मेमन ने उक्त नियुक्ति पे श्रीमती सोनिया गाँधी अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,श्री राहुल गाँधी जी पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,श्रीमती प्रियंका गाँधी जी महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,श्री के सी वेणुगोपाल जी प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,श्री ईमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, श्री पी एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी ,श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी ,श्री चन्दन यादव जी ,श्री स्प्तगिरी उल्का जी प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी,श्रीमती फूलोदेवी नेताम राजसभा सांसद , महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रिय कोड़ीनेटर एवं प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ ,श्री रवि घोष जी ,अमरजीत चावला जी प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी एवं प्रत्यक्ष अप्रत्येक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार माना है उम्होने कहा की शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो जवाबदारी मुझे सोपी है मैं उसका पूरी निष्ठां से पालन कर अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ को एक नई ऊचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा।
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■