- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- इंद्रावती नदी पर मिला मगरमच्छ, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, जाने मगरमच्छ मिलने पर…..
इंद्रावती नदी पर मिला मगरमच्छ, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, जाने मगरमच्छ मिलने पर…..
कुछ महीने पहले इंद्रावती के कड़कघाट में मगरमच्छ को देखे जाने से हड़कंप मच गया था.
बीते बुधवार की शाम मछली पकड़ने जा रहे एक मछुआरे को बड़ा मगरमच्छ दिखा. उसने बिना देरी कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई. मगरमच्छ की खबर सुन लोग भी उसकी तरफ दौड़े और करीब आधा घंटे तक लगातार मशक्कत करने के बाद लोगों के द्वारा मगरमच्छ पर काबू पाया गया.
इंद्रावती नदी के तटों पर लगातार दिख रहे मगरमच्छों की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि बार-बार बताने के बावजूद भी वन विभाग मगरमच्छ को लेकर लापरवाही बरत रहा है और उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहा है. बुधवार को वार्डवासियों को मगरमच्छ मिलने की जानकारी के बाद पुलिस की 112 की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद मगरमच्छ को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों को सुपुर्द किया गया. बताया जा रहा है कि टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.