- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, छत्तीसगढ़ का लिस्ट जारी हुआ तो उसमें नाम चौकाने वाले थे, शाम तक स्थानीय प्रत्याशी के तौर पर तुलसी साहू का नाम मीडिया सुर्खियों पर था, जाने कौन है छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन
आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, छत्तीसगढ़ का लिस्ट जारी हुआ तो उसमें नाम चौकाने वाले थे, शाम तक स्थानीय प्रत्याशी के तौर पर तुलसी साहू का नाम मीडिया सुर्खियों पर था, जाने कौन है छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन
दीपक कुमार सोनी, रायपुर की रिपोर्ट-
राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है। कुल 10 प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस ने जारी की है । छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन को कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है। यह कयास थे कि, एक सीट पर स्थानीय को जबकि एक अन्य पर दिल्ली का चेहरा होगा। खबरें बहुत विश्वसनीय रूप से इसी संदर्भ के साथ शाम को चली भीं जिसमे तुलसी साहू का नाम स्थानीय चेहरे के रूप में बताया गया लेकिन देर शाम जब कांग्रेस ने लिस्ट जारी की, जिसमें राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत यादव के नाम का उल्लेख है। छत्तीसगढ़ से किसी स्थानीय चेहरे को अवसर नहीं मिला है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मौजूदा ताकत को देखते हुए दोनोे नेताओं का निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुना जाना तय है। नामांकन 31 मई को होगा। वह नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में उसी दिन विजेताओं की घोषणा भी कर दिया जाना है।
इन नामों की हो रही थी चर्चा-
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए इन नामों पर थी चर्चा, आदिवासी समाज से छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी दीवान एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास, शकुन डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पद्मा मनहर, पीआर खुंंटे का नाम था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व विधायक लेखराम साहू, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और भिलाई की तुलसी साहू का नाम भी प्रमुखता से शामिल बताया जा रहा था। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, डॉ. राकेश गुप्ता, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल था।
जाने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के बारे में –
उत्तर प्रदेश के कानपुर के राजीव शुक्ला 63 साल के हैं। पत्रकारिता से कॅरियर की शुरुआत कर वे, राजनीति और क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय रहे हैं। साल 2000 में उन्हें पहली बार महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा गया था। 2003 में उनके राजनीतिक दल अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। उसके बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे। वे तीन बार महाराष्ट्र से ही राज्यसभा जा चुके हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। हॉकी इंडिया लीग की गवर्निंग बॉडी में शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ऑनरेरी सचिव भी हैं।
जाने कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन के बारे में –
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी हैं. पप्पू यादव भी बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं. रंजीत रंजन टेनिस खिलाड़ी थीं. रंजीत रंजन ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सुपौल विधानसभा क्षेत्र से की थी, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सकीं. साल 2004 में रंजीत रंजन ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट सहरसा से लोकसभा से चुनाव लड़ा और उन्हें यहां से जीत मिली थी. वर्ष 2014 में उन्होंने सीमांचल और कोसी में कांग्रेस से सुपौल की सीट पर जीत दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनाव में हार हुई. अभी वे कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं। जम्मू-कश्मीर में संगठन चुनाव की पीआरओ भी हैं।
देखें लिस्ट