- Home
- Chhattisgarh
- ■’सेल स्वर्ण जयंती’ के अवसर पर कहानी लेखन स्पर्धा-2022.
■’सेल स्वर्ण जयंती’ के अवसर पर कहानी लेखन स्पर्धा-2022.
♀ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड [सेल] 24 जनवरी 1973 को हुई.
♀ इस अवसर पर कंपनी ने ‘सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता-2022’ लांच की.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है.
इस अवसर पर कंपनी ने ‘सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता-2022’ लांच की है.
प्रतियोगिता की थीम है-
“पिछले पांच दशकों में सेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान”
प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक समेत ‘सेल’ के मौजूदा और पूर्व कार्मिक एवं उनके परिजन भी भाग ले सकते हैं. इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
विस्तृत जानकारी और नियम शर्तें,कंपनी के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ई-मेल :
sailstory2022@gmail.com
■अंतिम तिथि-
कहानी 25 अगस्त 2022 तक और हार्ड कॉपी 31 अगस्त 2022 तक स्वीकार की जाएगी.
कहानी ई-मेल और पोस्ट दोनों के माध्यम से भेजना अनिवार्य है.
■■■ ■■■