- Home
- Chhattisgarh
- अच्छी ख़बर! सरकार कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को देगी यह सारी सुविधाएं, सरकार ने की घोषणा
अच्छी ख़बर! सरकार कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को देगी यह सारी सुविधाएं, सरकार ने की घोषणा
भारत सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की है.
30 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम वर्चुअल हेल्थ कार्ड की भी शुरुआत की है. गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद (Financial Help) और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया था. तो चलिए हम आपको इस योजना के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते-
बच्चों को मिलेगा यह लाभ-
कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने स्टाइपेंड यानी मासिक भत्ते के रूप में 4,000 रुपये दिए जाएंगे.
बच्चे के 23 साल की उम्र पूरी होने के बाद सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ मिलेगा.
बच्चों को 11 से 15 वर्ष की उम्र तक नवोदय विद्यालय या किसी आवासीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा.
बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लोन की मदद दी जाएगी. लोन पर लगने वाले ब्याज को पीएम केयर फंड से दिया जाएगा.
सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.
वहीं अगर किसी बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में किया जाता है तो उसकी फीस पीएम केयर्स फंड के द्वारा दी जाएगी.
बच्चों की फीस के अलावा स्कूल यूनिफार्म का खर्च पीएम केयर फंड द्वारा दिया जाएगा.