- Home
- Chhattisgarh
- नवसंकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही यह बड़ी बात, जाने उन्होंने क्या कहा
नवसंकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही यह बड़ी बात, जाने उन्होंने क्या कहा
2 years ago
166
0
नवसंकल्प शिविर में शामिल होने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में जो निर्णय लिए गए थे, इसको आगे ले जाते हुए हर प्रांत में इन बातों को ले जाना है. जिन छह बिंदुओं पर बात हुई और समितियां बनी थी, उन कमेटियों के चिंतन के दौरान एक बात आई थी कि इस फीडबैक को और व्यापक करने की आवश्यकता है.”
उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने कहा था कि ऐसा महसूस हो रहा है कि निचले स्तर तक आम लोगों से कांग्रेस जन दूर हो गए हैं. कांग्रेस लोगों से बनी हुई पार्टी है. हमें लोगों के बीच जाना है. संगठन की कोई पद रिक्त है तो उसे 180 दिन के भीतर भरने का डायरेक्शन है. कोई व्यक्ति एक पद पर 5 साल से नहीं बने रहेंगे. परिवार के एक से ज्यादा व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगा, इस बात को भी आज सामने रखा गया है.”