- Home
- Chhattisgarh
- ■रचना आसपास : हरविंदर सिंह गुलाम [पटियाला-पंजाब]
■रचना आसपास : हरविंदर सिंह गुलाम [पटियाला-पंजाब]
2 years ago
116
0
♀ मानवता
मूर्छित पड़ी है मानवता
इसे अमृत कौन पिलाएगा
कौन है ऐसा महाबली
जो संजीवन लेकर आएगा
मंथन हुआ जो फिर सागर का
होंगे अमृत के दावेदार सभी
पर मानवता के हिस्से का विष
कौन सा शिव पी पाएगा
शंखनाद करने को आतुर
है पांडव कौरव सभी यहाँ
लेकिन अर्जुन को इस रण में
अब गीता कौन सुनाएगा
मानस पुत्रों से अभिलाषा
करता है बस यही ‘ग़ुलाम’
मरुभूमि को कर दो उपवन
तो हृदय कंवल खिल जाएगा
गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ने दी
मानवता के हित क़ुरबानी
अब कौन सबल है इतना जो
फिर से क़ुरबानी दे पाएगा
हरविंदर सिंह ग़ुलाम
पटियाला, पंजाब
[ ●हरविंदर सिंह गुलाम पटियाला-पंजाब से हैं. ●पटियाला से प्रकाशित न्यूज़ पेपर ‘शहीद-ए-आज़म’ से जुड़े हैं. ●’छत्तीसगढ़ आसपास’ के लिए पहली रचना.
-संपादक ]
■■■ ■■■