■पर्यावरण दिवस पर कल्याण सिंह साहू ‘लोक’ के प्रकॄति से सम्बंधित दो रचनाएं.
♀ पर्यावरण और प्रदूषण
प्रदूषण के कारण पर्यावरण में विनाश
मनुष्य कर रहे हैं अपना ही विनाश
बम गोला बारूद से देश का विनाश
एक तरफ,विकास,दूसरी तरफविनाश
जल थल वायु में फैल रहे प्रदूषण
शहर शहर गांव गांव नशा प्रदूषण
कैसे बचाएं हम,धरती का पर्यावरण
कल कारखानो से फैल रही,प्रदूषण
दिवाली होली त्योहारों में प्रदूषण
उत्सव शादी से,सड़कों में प्रदूषण
गली गली नशा शराब का प्रदूषण
प्लास्टिक व गाड़ी मोटर का प्रदूषण
स्पीकर डीजे से,आवाज काप्रदूषण
नदी नाले तालाबों केजल मेंप्रदूषण
पेड़ लगाने से नहीं बचती पर्यावरण
अच्छे,विचारों से बचती हैपर्यावरण
विश्व में चेतना लाए जीवन बचाएं
पर्यावरण शुद्ध सुरक्षित बन जाए
♀ पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं
पेड़ लगाएं पर्यावरण को शुद्ध बनाएं
पेड़ लगाएं धरती में हरियाली लाएं
प्रत्येक पेड़ पौधे गुणकारी होती है
कोई छाया तो कोई बीज देती है
पेड़ पौधे फल और फूल देती है
कोई औषधि कोई लकड़ी देती है
पेड़ पौधे ऑक्सीजन छोड़ती हैं
धरती के प्रदूषण को नष्ट करती है
पीपल नीम आम अमरुद लगाएं
इनके फल पत्तियों से रोग भगाएं
बरगद बेल आंवला तुलसी लगाएं
प्रकृति से दुआएं और वरदान पाए
जो पेड़ों की रक्षण रोपण करते हैं
उनको स्वर्ग की प्राप्ति होती है
सभी पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं
वे भी हवा पानी और रोशनी लेते हैं
■कवि संपर्क-
■99935 56961
◆◆◆ ◆◆◆