- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस पार्टी का संकल्प शिविर इस दिन से होगा शुरू, पदयात्रा निकालकर लोगों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लेंगे फीडबैक
कांग्रेस पार्टी का संकल्प शिविर इस दिन से होगा शुरू, पदयात्रा निकालकर लोगों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लेंगे फीडबैक
2 years ago
183
0
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 11 से 14 जून के बीच कांग्रेस संकल्प शिविर आयोजित करेगी. इसके अलावा अगस्त में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर लोगों से योजनाओं की जानकारी लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाएंगे और पूछेंगे कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे.
संगठन की ओर से वृहद रूप से कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसे जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास करेंगे. संगठन चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संगठन चुनाव के पहले सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसके लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया था. उदयपुर में संकल्प शिविर हुए. इसके बाद राज्यों में संकल्प शिविर हो रहे हैं, जिसके कारण थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, लेकिन समय सीमा में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.