- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, कर रहे तैयारी जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, कर रहे तैयारी जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस बीमारी को लेकर बस्तर जिले के सभी स्वास्थ केंद्रों और अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही लोगों से सजग रहने की अपील की गई है. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि अब तक जिले और बस्तर संभाग में मंकीबॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए पहले ही इसके लिए अस्पताल में अलग से एक वार्ड बनाया है और इलाज की सारी तैयारियां कर लेने की बात जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने कही है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वायरल बीमारी होने के कारण यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सभी वस्तुओं से दूर रहकर मंकीपॉक्स से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि संभावित खतरे को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के मामले अभी प्रदेश में सामने नहीं आए हैं लेकिन बिहार के एक व्यक्ति में ये लक्षण देखने को मिले हैं. ऐसे में एहतियाती तौर पर इस बीमारी से पूरी तरह निपटने के लिए सभी को अलर्ट पर रखा गया है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को रखने के लिए आइसोलेशन की सुविधा अस्पताल में की गई है ताकि किसी दूसरे व्यक्ति में यह बीमारी न फैल सके. वहीं, फेस मास्क का इस्तेमाल कर साफ-सफाई पर ध्यान रखने की भी सलाह भी लोगों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लेकर समय पर इलाज किया जा सकता है और इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.