जॉब ब्रेकिंग- सेना में निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन, पढ़े पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में अग्निपथ योजना को मंजूरी दी गई। सीसीएस की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ प्रेस वार्ता की और बताया कि अगले 90 दिनों यानी तीन महीने में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास और साढ़े 17 साल से 21 साल तक 46000 युवाओं को अग्निवीर जवानों के रूप में भर्ती किया जाएगा। जानिए इस योजना की खास बातें…
30 हजार रुपए से शुरू होगी सैलरी
विशेष रेजिमेंट को चार साल के लिए राष्ट्रीय स्तर की भर्ती द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा। उनकी प्रशिक्षण अवधि 10 सप्ताह से छह माह तक होगी। आपको पहले साल 4.76 लाख रुपए और चौथे साल 6.92 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। पहले साल में जवान को हर महीने 30000 रुपए वेतन मिलेगा, जिसमें से 30 फीसदी पीएफ यानी 9000 रुपए हर महीने काटा जाएगा और इतनी ही रकम का पीएफ अंशदान सरकार भी देगी। इसमें हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
48 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा
चार साल बाद रिटायरमेंट फंड के तौर पर 11.71 लाख रुपए सर्विस फंड ट्रैक फ्री के तौर पर मिलेंगे। यदि कठिन स्थानों पर पोस्टिंग की जाती है तो सेना के अन्य जवानों की तरह कठिनाई भत्ता मिलेगा। 48 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा और चार साल की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर करीब एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा- पुराने पैटर्न का पालन नहीं कर सकती सेनाएं
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ योजना को काफी अध्ययन के बाद भारतीय जरूरतों के हिसाब से लाया गया है। इससे सेना में युवाओं और अनुभव का बेहतर संतुलन भी बनेगा। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि वायु सेना में शामिल होने वाले जवानों को उच्च कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके सेवा का मौका दिया जाएगा और जब वे चार साल बाद बाहर जाएंगे, तो उनका प्रशिक्षण वैकल्पिक रोजगार में एक बड़ी मदद होगी।
नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि भविष्य के युद्ध की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सेनाएं पुराने पैटर्न का पालन नहीं कर सकती हैं और नई रणनीतिक आवश्यकताओं के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती योजना शुरू की जा रही है। इन बलों के टैलेंट पूल में वृद्धि होगी और विशेष रूप से प्रशिक्षित आईटीआई युवाओं को नौसेना में अवसर मिलेगा।