- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी, कहीं यह चौथी लहर तो नही?
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी, कहीं यह चौथी लहर तो नही?
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 6 हजार 725 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें 75 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं, गुरुवार को मिले नए मरीजों के बाद अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 284 हो गया है. यह आंकड़ा 25 दिन पहले 40 से 50 के आस पास रहता था जो अब 300 के करीब पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात ये है संक्रमण तो तेजी से बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में 75 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें बेमेतरा, कोरबा और सरगुजा से 01 – 01, महासमुंद से 02, जशपुर से 03, मुंगेली, सूरजपुर और दंतेवाड़ा से 04-04, रायगढ़ और कोरिया से 05-05, दुर्ग से 08, कबीरधाम से 09, बिलासपुर से 10 और राजधानी रायपुर से 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो इसमें सर्वाधिक राजधानी रायपुर में 101 सक्रिय मरीज हैं. दुर्ग में 34, कबीरधाम में 15, बिलासपुर में 34, सरगुजा में 15 और कोरिया में 12 एक्टिव मरीज हैं.