- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रियूनियन कोर कमेटी ने नए प्राचार्य डॉ. आर पी अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर,बधाई दी…
■भिलाई : कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रियूनियन कोर कमेटी ने नए प्राचार्य डॉ. आर पी अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर,बधाई दी…
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रियूनियन कोर कमेटी टीम ने नए प्राचार्य डॉ.आरपी अग्रवाल से सौजन्य भेंट किया एवं पूरे अल्युमनाई की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्राक्तन छात्र-छात्राओं के कॉलेज के प्रति प्रेम से वह अभिभूत है जो अभी भी कॉलेज की प्रगति के विषय में सोचते हैं यह बात अनुकरणीय है। एलुमनाई टीम के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि आज हम सब की पहचान अपने महाविद्यालय से है और हम सब महाविद्यालय की प्रगति में निरंतर सहयोग व योगदान देना चाहते हैं।
इसी कड़ी में टीम ने नवंबर में गेट टुगेदर का सीजन 2 के आयोजन की चर्चा की जिसे प्राचार्य महोदय ने अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर रीयूनियन कोर कमेटी टीम के सदस्य डॉ अनीता सावंत ,डॉ सोनाली चक्रवर्ती, अजय शंकर दीक्षित, संगीता द्विवेदी,अभय तारे, संजय सिलतारे व योगेश गुप्ता उपस्थित थे।
■■■ ■■■