- Home
- Chhattisgarh
- ♀ आंचलिक खबर : भाजपा ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रहे एडमिशन में हो रहे धांधली की ओर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा…
♀ आंचलिक खबर : भाजपा ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रहे एडमिशन में हो रहे धांधली की ओर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा…
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने शासन की योजना के अंतर्गत आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के एडमिशन हेतु पूर्व में हुई अनिमित्तताओ एवम भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा एवम निवेदन किया की एमिशन हेतु बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। जिसमें अंबेडकर स्कूल तिलक नगर स्कूल एवं लाल बहादुर स्कूल को इस योजना के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल में लिया गया है जिसके लिए पहली से बारहवीं तक बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं एडमिशन की प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में लॉटरी निकाली जाएगी जिसके तहत बच्चों के एडमिशन होने हैं लेकिन पूर्व में इसी योजना के तहत लाला लाजपत राय स्कूल के एडमिशन में भारी धांधली एवं भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी शिकायत कई अभिभावको ने जनप्रतिनिधियों से की थी और इस कारण जनता में काफी असंतोष का माहौल था। इस अनियमितता को देखते हुए इस बार प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए एवं पूर्व में जिस प्रकार एक वर्ग विशेष का ज्यादा प्रतिशत में एडमिशन हुआ था इस तरह की अनियमितताएं इस बार इन स्कूलों के एडमिशन में ना बरती जाए एवं जिन बच्चों के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उन्हें ही इस प्रक्रिया में शामिल किया जाए व बाहर से आवेदन न लिया जाए तथा मांग की कि जब भी लॉटरी निकाली जाए उसकी सार्वजनिक सूचना प्रकाशन की जाए ताकि सभी जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक स्कूल में मौजूद हो और उनके सामने पारदर्शिता से सीट निकाली जाए और बच्चों का एडमिशन किया जाए। आवेदन देने हेतु मुख्य रूप से अंबेडकर नगर के पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे ,मंडल महामंत्री अमित तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक, मध्य मंडल पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, पश्चिम मंडल से युवामोर्चा से रोहित मिश्रा, दक्षिण से मोनू जायसवाल, विधि प्रकोष्ठ से अमित सोनी आदि मौजूद रहे।
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
●●●●●. ●●●●●.