- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना विस्फोट, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.71 प्रतिशत, दुर्ग में कोरोना से 2 मौत, 700 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान
कोरोना विस्फोट, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.71 प्रतिशत, दुर्ग में कोरोना से 2 मौत, 700 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान
आज 21 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.71 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 14 हजार 851 सैंपलों की जांच में 700 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 27 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।
प्रदेश में आज 21 जुलाई को 27 जिला दंतेवाड़ा, कोंडागांव एवं गरियाबंद से 01-01, कांकेर से 04, कोरिया एवं मुंगेली से 05-05, कबीरधाम से 07, बस्तर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही से 09-09, बीजापुर से 10, बलरामपुर, जशपुर एवं सरगुजा से 11-11, नारायणपुर से 13, धमतरी एवं सूरजपुर से 19-19, बिलासपुर से 23, महासमुंद से 24, बालोद से 25, रायगढ़ से 30, जांजगीर-चांपा से 33, बेमेतरा से 37, बलौदाबाजार से 42, कोरबा से 68, राजनांदगांव से 79, दुर्ग से 101, रायपुर से 102 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 05 जिले सुकमा में 02, दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव में 06-06, बीजापुर में 13, गरियाबंद में 20 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
दुर्ग जिले में आज 21.07.2022 को अस्पताल में भर्ती 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। एक को हिचकी व चक्कर आने की शिकायत पर वही दूसरे को सिरदर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया था। दुर्ग जिले में आज कोविड संक्रमण से कुल 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृतक 90 वर्षीय पुरूष, प्रगति नगर, रिसाली भिलाई जिला दुर्ग के निवासी, जिनको पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 भिलाई में हिचकी व चक्कर आने की शिकायत पर दिनांक 20.07.2022 को उपचार हेतु भर्ती किया गया था जिनका दिनांक 20.07.22 को कोरोना जाँच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया। आज दिनांक 21.07.2022 को उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय मरीज पूर्व से ही हृदयरोग से ग्रसित थे। मृतक 60 वर्षीय, पुरूष पुरेना, भिलाई-3 जिला दुर्ग के निवासी थे जिनको अमित मेमोरियल हॉस्पिटल, भिलाई-3 चरोदा में सिरदर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर दिनाँक 19.07. 2022 को उपचार हेतु भर्ती किया गया था। जिनका दिनांक 19.07.22 को कोरोना जाँच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया। आज दिनांक 21.07.2022 को उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी। 60 वर्षीय मरीज पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे।