- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूरे भारत में रहने लायक टॉप 10 शहर में छत्तीसगढ़ के इस शहर को मिला टॉप में स्थान
पूरे भारत में रहने लायक टॉप 10 शहर में छत्तीसगढ़ के इस शहर को मिला टॉप में स्थान
2 years ago
651
0
भारत में केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय द्वारा एक लिविंग इंडेक्स रिपोर्ट जारी किया जाता है. इसमें रहने लायक शहरों का 27 बिंदुओं पर सर्वे होता है. इसमें शहरों का सर्वे के किया जाता है. सभी पैमाने पर खरा उतरने वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट जारी की जाती है. इसके साथ ही रहने लायक शहर को रैंक भी दिया जाता है. 2018 में केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी किया था. इसके अनुसार देश के 111 बड़े शहरों का सर्वे गए और इसमें टॉप पर पुणे शहर आया, 2 – नवी मुंबई,3- ग्रेटर मुंबई, 4- तिरुपति,5 – चंडीगढ़, 6 – ठाणे, 7 – रायपुर, 8- इंदौर, 9- विजयवाड़ा और 10 वें नंबर पर भोपाल है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]