- Home
- Chhattisgarh
- ❣️ भिलाई : स्व. डॉ. शीला शर्मा की पुण्यस्मृति में ‘ मुक्तकंठ साहित्य समिति ‘ ने आयोजित किया काव्य संध्या.
❣️ भिलाई : स्व. डॉ. शीला शर्मा की पुण्यस्मृति में ‘ मुक्तकंठ साहित्य समिति ‘ ने आयोजित किया काव्य संध्या.
❣️ अतिथि –
•राकेश नागदेव
[चेयरमैन, सूर्यविहार रेसिडेंट, स्मृतिनगर, भिलाई]
•गोविंद पाल
[अध्यक्ष, मुक्तकंठ साहित्य समिति]
•श्रीमती संतोष झांझी
[साहित्यकार व कवयित्री]
•श्रीमती विद्या गुप्ता
[साहित्यकार व कवयित्री]
•डॉ.सुचित्रा शर्मा वयोवृद्ध कवयित्री पद्मा जोशी का अभिनंदन करते हुए
❣️ आलेख प्रस्तुतीकरण –
•डॉ.सुचित्रा शर्मा
[व्याख्याता, साइंस कॉलेज, दुर्ग]
❣️ संचालन –
•ओमप्रकाश शर्मा
[महासचिव, मुक्तकंठ]
❣️ आभार –
•डॉ.ए.एन.शर्मा
•बृजेश गुप्ता
डॉ. सुचित्रा शर्मा आलेख पाठ करते हुए
भिलाई [20 सितम्बर] :
डॉ. शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में काव्य संध्या का आयोजन किया गया.
•संतोष झांझी सुमधुर कविता पाठ करते हुए..
डॉ.सुचित्रा शर्मा ने कहा –
स्व. डॉ. शीला शर्मा मेरी बड़ी दीदी थी. उन्होंने पूरे परिवार को अभिभावक के रूप में संस्कार एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया. आज मैं जो भी हूँ, उन्हीं की कृपा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से हूँ. ‘ मुक्तकंठ साहित्य समिति ‘ के इस आयोजन से उन्हें बेहद खुशी हो रही होगी. डॉ. शीला दीदी की तीन बेटियां हैं. रिचा शर्मा चिकित्सक है. बागमित्रा शर्मा इंजीनियर हैं और राशि शर्मा भिलाई – 3 महाविद्यालय में पदस्थ हैं. डॉ. शीला दीदी के पति रामायण शर्मा हैं.
•विद्या गुप्ता डॉ. शीला शर्मा की याद में अपने उद्बोधन के साथ…
उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ. शीला शर्मा को याद करते हुए उनकी साहित्यिक योगदानों को बताया.
स्मृति स्मरण डॉ. शीला शर्मा के इस पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित हुए –
प्रकाशचंद्र मंडल, रियाज खान गौहर, शेख निजाम राही, माधुरी विडवईकर, रामबरन कोरी ‘ कशिश ‘, नवेद रज़ा दुर्गवी, एस के राय, ओमवीर करण, प्रदीप कुमार पांडे, श्रीमती पदमा जोशी, डॉ. नौशाद सिद्दीकी, गजराज दास महंत, अनिल विडवईकर, बृजेश गुप्ता, बीना गुप्ता, लखन वर्मा, श्रीमती सोनू सिंह, माणिक मेराल, यश अनुष्का शर्मा, अंजू शर्मा और अमरजीत.
•उपस्थित साहित्यकार
[ •डॉ.नौशाद सिद्दीकी, ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘]
🟣🟣🟣🟣🟣