- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ भिलाई : दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का मेला एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन…
▶️ भिलाई : दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का मेला एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन…
•आयोजन स्थल : इंजीनियरिंग भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में 28 सितम्बर 2022 को…
•100 महिला स्व सहायता समूह का मेला.
•जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने बताया –
आयोजन की विस्तृत जानकारी…
•दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पोस्टर लांच करते हुए
भिलाई : भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत के तरत चलाए जा रहे योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को लेकर आत्मनिर्भर भारत के तहत NURLM/NRRlM/दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक दिवसी स्वयं सहायता समूह का मेला एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 सितंबर दिन बुधवार को भिलाई नगर के सीट सेंटर स्थित इंजीनियरिंग भवन में प्रातः 10:30 से शाम7:30 तक आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी आयोजक प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने देते हुए बताय संगठन द्वारा स्वयं सहायता समूह का मेला एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आयोजन समिति द्वारा एक माह से नगरी निकाय विभाग के एवं जनपद क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लेकर पंजीयन कराकर उन्हें एक प्लेटफार्म मिलाकर उनके उत्पाद को जन जन तक पहुंचाने वितरित करने एवं प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को देखकर तैयारी की गई इस आयोजन को देखकर भिलाई नगर निगम के सभागृह में एक पूर्व बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 समूह के 225 महिला सदस्यों ने इस महा स्वयं सहायता समूह के मेले के बारे में जानकारी प्राप्त की इस स्वयं सहायता समूह के मेले में 28 सितंबर को महिलाओं द्वारा बनाए गए होममेड वस्तु जैसे मशरूम विनायक झाड़ू बैग खाद्य सामग्री छत्तीसगढ़ी व्यंजन सजावटी वस्तुएं अगरबत्ती पापड़ अचार मुरब्बा जैसे आकर्षक चीजों का एक साथ एक स्थान पर प्रदर्शनी के साथ बिक्री महिलाओं द्वारा की जाएगी इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद की अधिक से अधिक बिक्री हो और आम जनता को इसकी जानकारी दें इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा एक निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप जिसमें नेत्र परीक्षण आशा ऑप्टिकल द्वारा एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन आईएस द्वारा बीती एवं वजन की जांच के साथ-साथ नेचुरोपैथी के माध्यम से इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इसके अलावा एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है उद्घाटन 10:30 बजे के बाद 11:15 बजे से विभिन्न विभाग शासकीय राष्ट्रीय आजीविका मिशन लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा नाबार्ड संस्था के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आत्मनिर्भर भारत संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था के साथ-साथ अति महत्वपूर्ण जानकारी योजनाओं की डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना श्रमिक कार्ड जैसे महत्वपूर्ण योजना की जानकारी देखकर उन्हें समूह को किस प्रकार से बैंक द्वारा मिलेगा उसकी जानकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
बैठक में मनोज ठाकरे, प्रमुख सलाहकार पी. भानुजी राव, महिला को-ऑडिनेटर नीता चौरसिया, गरीब चोपड़ा, रवि सोनी, किशोर कन्नोजे, जयनारायण भट्ट, रजनीकांत पांडे, उपासना साहू और नगर निगम मुख्य अधिकारी एवं मिशन के कुछ महिला सीईओ उपस्थित थे.
‘ जन कल्याणकारी योजना प्रचार – प्रसार अभियान आयोजन समिति ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा लगाए जाने वाले मेले में 28 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक आयें और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं.
[ • ये जानकारी मनोज ठाकरे ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर प्रतिनिधि को बताया ]
▪️▪️▪️▪️▪️