◾️ भिलाई इस्पात मजदूर संघ आंदोलन की राह पर.. ❓ बोनस का मामला तुल पकड़ा.. ❗
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रविशंकर सिंह ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ प्रतिनिधि को बताया कि –
प्रबंधन द्वारा दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस नहीं दिये जाने की कड़ी आलोचना की.
कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रस्तावित बोनस फार्मुला का बीएमएस विरोध करता है.
बीएमएस 45 हज़ार रु. की मांग के प्रस्ताव पर प्रबंधक के साथ है.
बोनस का फैसला जल्द से जल्द नहीं लिया जाता है तो बीएमएस आंदोलन के लिए मजबूर होगा.
बैठक में आई पी मिश्रा अध्यक्ष, चन्ना केशवलू कार्यकारी अध्यक्ष, रविशंकर सिंह महामंत्री, उपाध्यक्ष – देवेंद्र कौशिक, हरिशंकर चतुर्वेदी, राजेश चौहान, सोम भारती, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, कैलाश सिंह, एविसन वर्गीस, संयुक्त महामंत्री – रामजी सिंह, सनी ईप्पन, वशिष्ठ वर्मा, अशोक माहौर, महेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार पाल, धर्मेंद्र धामू, अमृत देवगन, प्रवीन मारडीकर, संजय प्रताप सिंह, रवि चौधरी, श्रीनिवास मिश्रा सचिव – सुरेंद्र चौहान, भूपेंद्र बंजारे, राज अवधेश पाण्डेय, घनश्याम साहू, नारायण सिंह, सुदीप सेनगुप्ता, धनजय चतुर्वेदी, कुलदीप तिवारी, जगजीत सिंह, जॉन आर्थर, बेचनलाल वर्मा, अमित सिंह, पुरन साहू, राजेश बघेल, प्रकाश अग्रवाल, अरविंद पाण्डेय सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
बोनस से सम्बंधित आगामी बैठक 18 अक्टूबर को है, इसके बाद ही आगामी निर्णय संभावित है.
🟥🟥🟥🟥🟥