- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने लिया स्वछता का संकल्प…
▪️ स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने लिया स्वछता का संकल्प…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : महात्मा गांधी के जन्म माह तथा उनके के स्वच्छ भारत का स्वप्न पूरा करने की मुहिम में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपना भी योगदान देने का संकल्प लिया कि पूरे अक्टूबर माह तथा उसके बाद ही दुर्ग – भिलाई के लगभग हर कोने की सफाई करने का प्रयास करेंगे l
एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि किसी एक व्यक्ति का दायित्व नहीं है या केवल नगर पालिका या नगर निगम का दायित्व नहीं है बल्कि हर नागरिक का परम कर्तव्य है l सभ्य समाज की कल्पना करना तथा उसकी रचना करना हमारे ही हाथ में है और इसी कल्पना को साकार कर रहे हैं स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवी l श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में स्वयंसेवी प्रणब साहू, आयुष नोनहारे , धनेंद्र साहू, सेजल चंद्राकर, आयुषी उमेश कुमार, आस्था ओक, दीपांशु चंद्राकर, अनीश सिंह, नेहा अनासने, नेहा गुहे ने गांधी प्रतिमाओ तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई की सार्वजनिक स्थलों की सफाई की l
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के इस संकल्प की प्रशंसा की तथा उनको प्रोत्साहित किया l
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जाती है l एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया यह संकल्प समाज के लिए एक आईना है जो यह प्रतिबिंबित करता है हम दूसरों से अपेक्षा रखें इससे पहले स्वयं को जागरूक करें l वातावरण की साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सभी का परम कर्तव्य है और स्वरूपानंद के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया यह संकल्प हमारे लिए गौरव की बात है l जहां चाह, वहां राह….निश्चित ही स्वयंसेवी अपने उद्देश्यों की प्राप्त करने में सफल होंगे l
🟥🟥🟥🟥🟥