- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- राजीव भवन में पीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक हुई खत्म, दो महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित
बड़ी खबर- राजीव भवन में पीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक हुई खत्म, दो महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित
राजीव भवन में आज पीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री बघेल, प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, विधायक धनेंद्र साहू आदि शामिल हुए।
बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पुनिया जी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई, जिसमें सबसे पहले उन्होंने बैठक के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी, सोनिया गांधी की सेवाओं और योगदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही दूसरा खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाली चुनौतियों का भरपूर सामना करेगी।
इस तरह दो प्रस्ताव पारित हुए है। साथ ही आगे चुनाव की रणनीति किस प्रकार से हो, किस तरह चुनाव में जाना है हम सबको मिलकर, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। और आवश्यक निर्देश हमारे प्रभारी द्धारा दिए गए।
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]