- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ निर्वाचन : हितचिंतक सहकारी ऋण समिति.
▪️ निर्वाचन : हितचिंतक सहकारी ऋण समिति.
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ हितचिंतक सहकारी ऋण समिति ‘ सेक्टर – 1,भिलाई के रिटर्निग अधिकारी देवाशीष दास द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य –
▪️ सामान्य वर्ग [अनारक्षित] –
•के.रमण मूर्ति
•रवि सिंह ठाकुर
•बी.मुरलीधर
•सुब्रत मजूमदार
•राजेंद्र महान्ती
•राजकुमार वर्मा
▪️ सामान्य अनारक्षित [महिला] –
•श्रीमती राजेश्वरी जे. मूर्ति
▪️ अनुसूचित जाति –
•कुंजे लाल
▪️ अनुसूचित जनजाति –
•श्रीमती मायावती
▪️ अन्य पिछड़ा वर्ग –
•सुरेश कुमार साहू
▪️ अन्य पिछड़ा वर्ग [महिला] –
•श्रीमती विशाखा देवांगन
ज्ञात हो कि रविवार [ 6 नवम्बर 2022 ] को भिलाई की चर्चित सहकारी संस्था ‘ हितचिंतक ‘ के सामान्य सभा के सम्मेलन में अलग – अलग वर्गों से 11संचालक का विधिवत निर्वाचन किया गया था.
इस चुनाव में तीन पैनल मैदान में थे. हितचिंतक [सुरेंद्र महान्ती], हितचिंतक [पुराना] और हितचिंतक वर्तमान अध्यक्ष पैनल [मजूमदार]
हितचिंतक [सुरेंद्र महान्ती] पैनल और वर्तमान अध्यक्ष पैनल [मजूमदार ] पैनल से उसके प्रमुख सुरेंद्र महान्ती एवं सुब्रत मजूमदार ही जीत पाए, बाकी सभी को हार का सामना करना पड़ा.
हितचिंतक [पुराना पैनल] के 9 सदस्य जीतकर ‘ हितचिंतक ‘ पर कब्जा करने में कामयाब हो सके. इस पैनल से के. रमण मूर्ति सहित रवि सिंह ठाकुर, बी. मुरलीधर, राजकुमार वर्मा, राजेश्वरी जे. मूर्ति, विशाखा देवांगन, सुरेश कुमार साहू, कुंजेलाल कोसरे और श्रीमती मायावती.
अब देखना होगा कि अध्यक्ष का सेहरा किस पर होगा ❓