- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग, पाटन के चमन ने हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पीक पर फहराया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा
दुर्ग, पाटन के चमन ने हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पीक पर फहराया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा
पाटन के चमन लाल कोसे ने पर्वतारोहण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है. चमन ने हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित 17,353 फीट की ऊंचाई वाले माउंट फ्रेंडशिप पीक पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा फहराया है. 25 वर्षीय चमन बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक रखते हैं.
चमन लाल कोसे माउंट फ़्रेंडसशिप पीक को 6 दिनों में फतह कर लिया. उन्होंने 15 नवंबर को एडवांस बेस कैंप से रात 10:10 PM पर चढ़ाई शुरू की और 16 नवंबर को सुबह 03:40 AM को पूरा कर लिया. बीते 10 नवंबर को रायपुर से इस अभियान के लिए निकले थे. इस दौरान माइनस (-14 डिग्री) तापमान पर ट्रेकिंग के द्वारा लगभग 24 किलोमीटर दूरी तय करके पूरा किया.
चमन ने सीएम भूपेश बघेल को समर्पित करते हुए “पाटन_वाले_कका” का पोस्टर शिखर पर फहराया. उन्होंने कहा कका के सहयोग के बिना यह कर पाना संभव नहीं था.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]