- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़वासियों को नए रूटों पर उड़ान सेवा की मिल सकती है जल्द बड़ी सौगात, इंडिगो एयरलाइंस ने दिए संकेत
छत्तीसगढ़वासियों को नए रूटों पर उड़ान सेवा की मिल सकती है जल्द बड़ी सौगात, इंडिगो एयरलाइंस ने दिए संकेत
जगदलपुर से विशाखापट्टनम और महाराष्ट्र के नागपुर के साथ ही कोलकाता के लिए भी इंडिगो विमान सेवा शुरू कर सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई आदेश इंडिगो की ओर से जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में बस्तर से इन नए रूटों पर इंडिगो एयरलाइंस सेवाएं शुरू कर सकती है. इधर जगदलपुर एयरपोर्ट में भी प्रबंधन की और से तैयारी पूरी है. प्रबंधन का कहना है कि कमर्शियल उड़ान के लिए और तैयारी पूरी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
यह बात भी माना जा रहा है कि अब अगर इंडिगो नए रूट पर विमान सेवा की शुरुआत करता है, तो इससे दूसरी निजी विमानन कंपनी भी आकर्षित होगीं. जिसका सीधा लाभ बस्तर के लोगों को मिलेगा. फिलहाल बस्तर के लोग रायपुर और हैदराबाद तक की उड़ान अलायंस एयर के जरिए पूरी कर रहे हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर तक एयर ट्रैफिक को ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद बोर्ड मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया जाना है.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]