जॉब ब्रेकिंग- 10वीं पास युवाओं के लिए 500 से भी अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती, कल होगा इंटरव्यू
प्राइवेट सेक्टर में 500 से अधिक पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली जा रही है. इसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. रायपुर जिला पंचायत और जिला कौशल विकास प्राधिकरण की तरफ से रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसके लिए 30 नवंबर की तारीख भी निर्धारित कर दी गई है.
प्लेसमेंट कैंप में प्राइवेट सेक्टर के 15 संस्थाओं के लिए 500 से अधिक खाली पदों पर भर्ती होगी. इसके रायपुर में इच्छुक युवाओं का इंटरव्यू होगा. वहीं कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 30 नवम्बर को सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में शासन के स्व-रोजगारमूलक योजनाओं और कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी भी दिया जाएगा.
युवा जो कम से कम 10वीं परीक्षा पास है और जिनकी उम्र 21 साल से 35 साल तक है, वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल और सत्यापित कॉपी के साथ इस रोजगार सह कौशल मेला में इंटरव्यू में शामिल हो सकतें हैं. इंटरव्यू के बाद चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार सैलरी भी दिया जाएगा. बताया गया है कि चयनित युवाओं को 8 हजार से 15 हजार रूपये का हर महीने वेतन दिया जाएगा और इनका कार्यक्षेत्र प्राइवेट संस्थान के अनुसार होगा.
इस मेला में प्राइवेट सेक्टर के नियोजक टेक्नोटारच प्राईवेट लिमिटेड, जस्ट डॉयल, टैली ब्रेन्स, बॉम्बे इंटिलिजेंस सिक्युरिटी सर्विसेस, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्शोरेन्स, एस.बी.आई. लाईफ इन्योरेन्स, एल.आई.सी. वेस्टसाईड में सीधी भर्ती होगी. वहीं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]