जॉब न्यूज- छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने निकाली 4 हजार 784 पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी खबर
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री वित्तीय साल 2022-23 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में 4 हजार 337 करोड़ 75 लाख 93 हजार 832 रूपये का दूसरा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री ने अलग अलग योजनाओं के लिए बजट में अतिरिक्त प्रावधान किया है. इसी दौरान उन्होंने कुल 4 हजार 784 पदों पर सरकारी भर्ती की घोषणा की है.
बस्तर क्षेत्र में नक्सल के खात्मे के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स में 3 हजार 736 नए पदों की भर्ती का ऐलान किया है. इससे बस्तर के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. इसके अलावा राज्य में सात नई पुलिस चौकी खोलने का भी अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अनुसार कोल्हेनझरिया, उपकरकच्छार, केरजू, सकर्रा, सिवनी, कोडगार, खोड़री में पुलिस चौकी खोली जाएगी. इतना ही नहीं दन्तेवाड़ा में नया महिला थाना, नानपुर (बस्तर) में नया पुलिस थाना और नए जिला खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाईन (रक्षित केन्द्र) की स्थापना के लिए कुल 672 पदों की भर्ती की जाएगी.
अनुपूरक बजट में पांच नए जिलों-सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में संयुक्त जिला कार्यालय भवनों के निर्माण, नए जिलों में नए उपसंचालक कृषि कार्यालयों की स्थापना के लिए अनुपूरक बजट में 165 नए पदों और नए उपसंचालक उद्यानिकी कार्यालय की स्थापना के लिए 145 नए पदों का प्रावधान किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों की भर्ती का भी प्रावधान किया गया है. रायपुर में 30 बिस्तर के अस्पताल का विस्तार कर उसे 100 बेड का अस्पताल किया जाएगा. इसके लिए 66 पदों पर भर्ती की जाएगी.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]