- Home
- Chhattisgarh
- अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में गोविंद पाल सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित..
अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में गोविंद पाल सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित..
▪️ रायपुर में वक्ता मंच द्वारा आयोजित
▪️ सभी राज्यों से 1100 प्रतिभागियों ने अपनी कविता प्रेषित किए थे
▪️ रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशरीलाल वर्मा ने गोविंद पाल को सम्मानित किया
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन वृंदावन सभागार में राज्य के बहुत ही चर्चित व ख्यातिलब्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका विषय वस्तु राष्ट्रीय एकता व विश्व पर्यावरण पर था जिसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर पूरे देश के सभी राज्यों के 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जाने माने भाषा विदों एवं विद्वानों ने सभी कविताओं का मुल्यांकन कर एक सर्वश्रेष्ठ, एक प्रथम पुरस्कार एवं इसके बाद क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठम, सप्तम, अष्टम, नवम एवं दशम श्रेणी के रुप में बीस – इक्कीस करके ग्रुप में बांटें गए थे।
इसी संदर्भ में प्रतिभागी रचनाकारों में चयनित रचनाकारों का सम्मान 3 दिसंबर 2022 को राजधानी रायपुर सिविल लाइन के वृंदावन सभागार में आयोजक वक्ता मंच द्वारा एक भव्य रचनाकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशरीलाल वर्मा मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव डॉ (श्रीमती) करुणा कुर्रे उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जीलाधीश डॉ सी एस डेहरे, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रमुख व मार्गदर्शक अशोक अग्रवाल तथा श्री राममंदिर, वी आई पी रोड रायपुर के प्रधान पुजारी हनुमंत लाल जी मंचासीन थे। सबसे पहले मां भारती के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा धूप-दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम के संचालन कर रहे वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने सर्वप्रथम अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में 1100 ज्यादा प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाले जाने माने चर्चित कवि तथा मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल को मंच पर आमंत्रित किया गया साथ ही साथ गोविंद पाल को अपनी एक प्रतिनिधि कविता सुनाने का आग्रह किया। पाल द्वारा कविता पाठ के पश्चात उन्हें अतिथियों ने अपने कर कमलों द्वारा शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र भेंटकर *सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया। इसके पश्चात दिल्ली के जाने माने प्रकाशन न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन से प्रकाशित हाल ही में गोविंद पाल की काव्य संग्रह *महज़ ये वायरस नहीं पुस्तक मंचस्थ अतिथियों को भेंट की गई। इसी क्रम में अतिथियों ने 121 रचनाकारों का सम्मान किया। सम्मान समारोह के पश्चात द्वितीय सत्र गोविंद पाल के मुख्य आतिथ्य में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पुरस्कृत रचनाकार के अलावा और भी उपस्थित रचनाकारों ने कविता का पाठ किया। जिसमें प्रमुख रूप से मुक्तकंठ साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मंडल, ओमप्रकाश जायसवाल, मुक्तकंठ साहित्य समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर बीना सिंह “रागी” व यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’ अपनी प्रतिनिधि रचना का पाठ किया। सम्मान समारोह में डॉक्टर बीना सिंह रागी को चतुर्थ श्रेणी ग्रुप में एवं यशवंत सूर्यवंशी “यश” को षष्ठम श्रेणी ग्रुप में पुरस्कृत किया गया।
गोविंद पाल के इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुक्तकंठ साहित्य समिति के सभी सदस्यों ने वधाईयां और शुभकामनायें दी। जिनमे से प्रमुख रूप से मुक्तकंठ साहित्य समिति के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा, उप सचिव – सी ए भूषण चिपड़े, संपादक – दुलाल समाद्दार, संरक्षक – पल्लव चटर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, उमेश दीक्षित कार्यकारिणी सदस्यों में शंकर राय, ओमवीर करण, नावेद, नौसाद सिद्दिकी, आदि के अलावा गायक व संगीतकार – कृष्ण कुमार पाटिल विश्व जीत सरकार, लिटररी क्लब के पूर्वाध्यक्ष टी. आर. साटकर, आदि बहुत से लोगों ने शुभकामनाएं और वधाई प्रेषित किया।
▪️▪️▪️▪️▪️