- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ भिलाई : सोनकर समाज के परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे.. पैरादान का किया आव्हान.. समाज के भवन के लिए 23 लाख रु. की दी स्वीकृति..
▪️ भिलाई : सोनकर समाज के परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे.. पैरादान का किया आव्हान.. समाज के भवन के लिए 23 लाख रु. की दी स्वीकृति..
•छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ :
सोनकर समाज द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में माई पहुना के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने सोनकर समाज की प्रसंशा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सोनकर समाज की सराहनीय भूमिका है। सोनकर समाज द्वारा 14 स्कूल-कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। जो समाज शिक्षा के मूल्य को समझता है, वह प्रगति करता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय बिन्नी बाई सोनकर के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि रायपुर की नगर माता बिन्नी बाई ने समाज के कल्याण के लिए जीवन भर की पूंजी अर्पित कर दी थी। यह दानशीलता की बड़ी मिसाल है। आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपके समाज ने ऐसी विभूतियां दी हैं।
उन्होंने सोनकर समाज से आह्वान किया कि आप लोग कृषि से जुड़े हैं। ग्लोबल वार्मिंग में कार्बन डाई ऑक्साइड जिम्मेदार है। इसलिए पराली न जलाएं। समय बचाने हार्वेस्टर का उपयोग न करें। पारंपरिक तरीके से धान काटें और पैरा का दान करें।उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए नगद राशि उपहार में प्रदान किया।
सोनकर समाज की मांग पर समाज के भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 23 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम की सफलता से प्रफुल्लित कुम्हारी नगर पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने आभार प्रदर्शन किया।
स्थानीय सोनकर समाज के अध्यक्ष महेश सोनकर ने दो दिवसीय इस आयोजन हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त आयोजन में शारदा प्रसाद सोनकर (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सोनकर समाज) राजेश खटीक (अध्यक्ष,अ.भा. खटिक/सोनकर समाज), महेश सोनकर (अध्यक्ष, कुम्हारी राज), मनीष बंछोर (मुख्यमंत्री ओएसडी), एल्डरमैन पवन अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल, सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
दो दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हजारों की संख्या में सोनकर समाज के युवक-युवती व उनके अभिभावकों की प्रतिभागिता रही।
[ •सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
▪️▪️▪️▪️▪️