- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही, खैरागढ़ और अब भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, जनता ने लगाया भूपेश के 4 साल के कामों पर मुहर, बीजेपी संगठन में सारे बड़े बदलाव के बाद भी गणित हुआ फेल
दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही, खैरागढ़ और अब भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, जनता ने लगाया भूपेश के 4 साल के कामों पर मुहर, बीजेपी संगठन में सारे बड़े बदलाव के बाद भी गणित हुआ फेल
2 years ago
183
0
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 7 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था जिसमे कांग्रेस , भाजपा, सर्व आदिवासी समाज में टक्कर माना जा रहा था, कांग्रेस से स्व मनोज मंडावी के धर्मपत्नी सावित्री मंडावी तो वहीं भाजपा से ब्रम्हांन्द नेताम , सर्व आदिवासी समाज से अकबर कोर्राम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था , भानुप्रतापपुर विधानसभा में 195822 वोटर है , जिसमे 140484 वोटरो ने अपना मत का अधिकार अपनाया , भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ है , जिसका मतगड़ना आज 8 दिसम्बर को भानुप्रतापदेव शासकीय महाविद्यालय काँकेर में हुआ।
जिसमे सावित्री मंडावी कांग्रेस को – 65327, ब्रम्हानंद नेताम- 44229, अकबर कोर्राम- 23371, नोटा 4187 पढ़े.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]