- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग पहुंची वंदेभारत ट्रेन, शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
दुर्ग पहुंची वंदेभारत ट्रेन, शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नागपुर से निकलने के बाद लगभग 2 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से निकलने के बाद 2:30 बजे भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान दोनों की स्टेशनों पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। भिलाई के लोगों ने अपने ही अंदाज में वंदेभारत का वेलकम किया। शुभारंभ अवसर यह ट्रेन नागपुर से दुर्ग भिलाई के बीच लगभग सभी स्टेशनों पर रुकी।
बता दें हाल ही में रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदेभारत एक्सनप्रेस चलाने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद इस ट्रेन का शेड्यूल भी आ गया। 11 दिसंबर को नागपुर से शुभारंभ होने के बाद इस यह ट्रेन 12 दिसंबर को नियमित रूप से चलने लगेगी। 12 दिसंबर को सुबह 6:45 बजे बिलासपुर से यह ट्रेन रवाना होगी और रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव गोंदिया रुकते हुए दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से यह ट्रेन दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और देर शाम 7:35 बिलासपुर पहुंचेगी।
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]